best news portal development company in india

सुकमा मे मुठभेड़ जारी 3 नक्सली ढेर कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना

SHARE:

सुकमा– सुकमा जिले के गोल्लापल्ली क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच आमना-सामना हो गया।
कार्रवाई डीआरजी की टीम द्वारा खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू की गई थी।

जानकारी के अनुसार, जवानों ने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में रणनीतिक घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलियां चलने की स्थिति बनी हुई है।

सूत्रों का कहना है कि इस मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर किए जाने की खबर है, जिनमें एक महिला माओवादी भी शामिल बताई जा रही है।
सूत्र यह भी संकेत दे रहे हैं कि ये माओवादी किस्टाराम एरिया से जुड़े संगठन के एरिया कमेटी स्तर के सदस्य हो सकते हैं, हालांकि इस बारे में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक कई अन्य माओवादी घायल अवस्था में जंगल के भीतर भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।

इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि इलाके में ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। #naxal #chhattishgsthnews #naxalnews #encounter #policenaxalencounter #encountertoday

Bastar Tv
Author: Bastar Tv

Leave a Comment