सुकमा– जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम ने एक गुप्त कार्रवाई के दौरान नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पर्दाफाश कर उसे ध्वस्त कर दिया। यह फैक्ट्री माओवादियों के लिए हथियारों की मरम्मत और निर्माण का प्रमुख ठिकाना थी, जहाँ से संगठन को लगातार हथियारों की सप्लाई की जाती थी।
कार्रवाई के दौरान 17 रायफल, एक रॉकेट लांचर, बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार निर्माण के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी और माओवादियों की कई बड़ी वारदातों के पीछे यहीं से तैयार किए गए हथियार इस्तेमाल होते थे।
डीआरजी की यह रणनीतिक कार्रवाई नक्सली नेटवर्क पर बड़ा झटका मानी जा रही है। ऑपरेशन को पूरी गोपनीयता और सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया, जिससे सुरक्षा बलों को बिना किसी नुकसान के बड़ी सफलता हाथ लगी। 
सुकमा पुलिस ने कहा है कि “अब माओवादियों के पास सिर्फ एक रास्ता बचा है — आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटना।” पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी माओवादी आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें सम्मान, सुरक्षा और पुनर्वास का पूरा अवसर दिया जाएगा, ताकि वे समाज में नया जीवन शुरू कर सकें।







