best news portal development company in india

212 बटालियन, एटापक्का में राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

SHARE:

सुकमा– स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 212 बटालियन, सीआरपीएफ, मुख्यालय एटापक्का में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। बल मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2025 को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सुबह 6:30 बजे बटालियन मुख्यालय से कार्यक्रम की शुरुआत “Run for Unity” यानी “एकता दौड़” से की गई, जिसमें जवानों, अधिकारीगणों, स्कूल के बच्चों और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सरदार पटेल के योगदान के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की एकता और अखंडता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना था। “रन फॉर यूनिटी” के बाद जवानों और स्थानीय नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सह-कमांडेंट 212 बटालियन ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उनके साथ  अजय प्रताप उप-कमांडेंट तथा श्री गौरव शर्मा उप-कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत किस्तराम, पोटाकापल्ली और डब्बामार्का कैंप में भी “Run for Unity” आयोजित किया गया। इन सभी स्थानों पर स्थानीय नागरिकों, ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की इस पहल की सराहना की।

बटालियन अधिकारियों के अनुसार, “राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे देश की संविधानिक एकता, सुरक्षा और समर्पण का प्रतीक है। जवानों ने इस मौके पर देश की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प दोहराया।”

Bastar Tv
Author: Bastar Tv

Leave a Comment